Daesh NewsDarshAd

धार्मिक नगरी गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत,DY. CM विजय सिन्हा ने किया उद्घाटन..

News Image

Gaya - बिहार के गया धाम में पितृपक्ष मेले की आज से शुरुआत हो गई बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्रियों ने उद्घाटन किया.  उद्घाटन करने के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना किए। इस मौके पर तर्पण पुस्तक का विमोचन हुआ. इस पुस्तक में गया श्रद्धा और पिंडदान के बारे में पूरी जानकारी है. वही, गयाजी धाम में पिंडदान की धार्मिक महता भी बताई गई है. पुस्तक में गया पंचकोशी तीर्थ के बारे में विभिन्न जानकारियां हैं. 

गया में पितृपक्ष मेला 2024 का मंगलवार को उद्घाटन हुआ. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री संतोष मांझी, हम विधायक अनिल कुमार, हम विधायक ज्योति देवी मांझी, औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, गुरुआ विधायक विनय यादव, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, मगध आईजी क्षत्रनील सिंह, गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम आदि मौजूद थे. दीप प्रज्वलित कर पितृपक्ष मेले का उद्घाटन किया गया.

वही वक्ताओं ने पितृपक्ष मेला 2023 की उपलब्धियां गिनाई. बताया कि पिछले वर्ष पितृ पक्ष मेले में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उससे तीर्थ यात्रा काफी खुश थे. गया जी डैम को देखकर तीर्थ यात्रियों के बीच हर्ष होता है. हमारे मुख्यमंत्री ने गया जी डैम की बड़ी सौगात गया धाम को दी है, जिसके कारण सालों भर पितृपक्ष तीर्थ यात्रियों को पानी की उपलब्धता रहती है. पहले सूखी फल्गु नदी में किसी तरह पानी निकाल कर तीर्थ यात्री पिंडदान करते थे.

इस बार विष्णुधाम में तीर्थ यात्रियों को गंगाजल का उपहार मिलेगा. गया में तीर्थ यात्रियों को गंगाजल का उपहार के लिए लगातार पैकेजिंग हो रही है. बड़े पैमाने पर गंगाजल की पैकेजिंग हो चुकी है. गया धाम में यह पहली बार होगा, जब तीर्थ यात्री पितृपक्ष मेले में यहां से गंगाजल उपहार के तौर पर लेकर जाएंगे. बताया जा रहा है कि 200 एमएल के पैक बन में रहा गंगाजल तीर्थ यात्रियों को उनके घर लौटने के वक्त दिया जाएगा. गंगाजल का उपहार इस बार गया धाम से दिया जाएगा.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image