गया जी: बिहार के गया जी में आयोजित विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के बाद सम्मान समारोह पर सवाल उठने लगा है। मामले में नमो फाउंडेशन के बिहार प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा ने सम्मान समारोह पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आयोजन जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की देखरेख में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित की गई। इस आयोजन में विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति ने पूजा पाठ से लेकर भीड़ नियंत्रण तक काम किया। इसके साथ ही पुलिस, मेडिकल की टीम, नगर निगम के सफाईकर्मी, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों और पत्रकारों ने अपनी अहम् भूमिका निभाई लेकिन सम्मान समारोह के दौरान ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया गया जो मेले के दौरान एक दिन भी नहीं दिखे। वहीं मेला के सफल आयोजन में अहम् योगदान देने वाले कई लोगों को नजरंदाज करते हुए सम्मान से वंचित रखा गया।
यह भी पढ़ें - गृह मंत्री के बिहार दौरा से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक ने...
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि सम्मानित होने वाले लोगों की सूची जिलाधिकारी को किसने दी लेकिन यह जरुर है कि मनमाने ढंग से लोगों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र की वार्ड पार्षद चंदू देवी को सम्मानित नहीं किया गया जबकि दूसरे वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन पर भी सवाल उठाये और कहा कि चाटुकारिता करने वाले लोगों को ही सम्मान दिया गया जबकि मेहनत करने वाले लोगों को इससे वंचित रखा गया।
यह भी पढ़ें - रोहिणी दीदी ने कभी भी..., तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी मीडिया के सामने कहा...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट