Join Us On WhatsApp

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुआ खेला,RJD प्रत्याशी के कार्यालय पर FST का छापा,जानें क्या-क्या मिला..

Play was played on the last day of election campaign, FST ra

AURANGABAD:-बिहार के औरंगाबाद में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है.इस बीच आरजेडी प्रत्याशी अभय कुशवाहा के खिलाफ चुनाव आयोग की  फ्लाईंग स्क्वायड टीम(FST)की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.इस टीम ने आरजेडी प्रत्याशी अभय कुशवाहा के चुनाव कार्यालय पर छापेमारी की है,जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है और इस छापेमारी से आरजेडी के कार्यकर्ता और समर्थक काफी नाराज है.इस छापेमारी में एफएसटी टीम को 50 हजार नगद मिली है.

इस छापेमारी के दौरान एफएसटी टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा.छापेमारी से भड़के आरजेडी कार्य़कर्ताओं ने कहा कि उनके प्रत्याशी के प्रति बढ़ते समर्थन को देखते हुए बीजेपी कैंडिडेट  हतोत्साहित हैं और उन्हीं के ईशारे पर छापेमारी की गई है,पर इस छापेमारी का जनता वोट के जरिए जवाब देगी.

बताते चलें कि औरंगाबाद  में बीजेपी के मौजूदा सांसद सुशील कुमार और आरजेडी प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बीच सीधा मुकाबला है.यहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है और आज प्रचार का अंतिम दिन है.इसी बीच एफएसटी की टीम ने आरजेडी प्रत्याशी के कार्यालय पर छापमारी की है.इस छापेमारी को लेकर भी दोनो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.


औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp