Join Us On WhatsApp

झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पीएलएफआई का एरिया कमांडर सूरज महतो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

PLFI Member Arrested

पीएलएफआई का एरिया कमांडर सूरज महतो उर्फ सूरज गोप पर कई मामले थे जिसमे हाल के दिनों रांची जिले में एक क्रशर प्लांट में लगे वाहनों में आगजनी का भी मामला शामिल है तो वही कॉल कर व्यवसाइयओ से रंगदारी मांगने का भी आरोप इस एरिया कमांडर पर है। 

इंटरनेट कॉल के जरिए व्यवसाईयो को कॉल कर उनसे रंगदारी मांगने में सूरज महतो का नाम इनदिनों चर्चा में था। कई मामले पुलिस के समझ भी आए थे जिसे लेकर पुलिस सूरज की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी इसी फेहरिस्त में सूरज की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बता दें की सूरज जंगी एप का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगता था जिस कारण उसका लोकेशन ट्रेस नही हो पा रहा था। बता दें की सूरज पर और रांची जिले में 07 मामले दर्ज है। आगजनी,आर्म्स एक्ट सहित रंगदारी के मामले दर्ज है। मामले को लेकर रांची एसएसपी ने कहा की येरांगदारी के लिए फोन में जिस एप का इस्तेमाल कर रहा था उससे इसके सोर्स का पता नही चल पाता था वही रांची पुलिस इसे लेकर जल्द ही टेलीकॉम मिनिस्ट्री से भी संपर्क कर सकती है। 


बता दें की आरोपी के पास से एक पिस्टल, कई कारतूस और 02 मोबाइल फोन बरामद हुए है। वही सूरज ने कई अहम सुराग भी पुलिस को पीएलएफआई के बाबत दिए है जिससे आनेवाले दिनों में पीएलएफआई पर नकेल कसने में पुलिस को कामयाबी मिलेगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp