प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 17 सितंबर 2023 को 73 साल के हो गए. PM के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए आज कई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है. BJP भी आज के दिन को खास बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है वहीं PM खुद देश को कई सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में द्वारका में बने नए कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि' का उद्घाटन करेंगे. जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों का तांता लगा है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PM मोदी को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप 'अमृत काल' में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें."
गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. अमित शाह ने लगातार पोस्ट किए. उन्होंने कहा, 'अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और निःस्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृधि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.'
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश में अमूलचूक परिवर्तन हुए हैं और वैश्विक स्तर पर देश उंचाई पर खड़ा है. उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना है जिससे वह आगे भी देश की सेवा करते रहें.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. भारतीय संस्कृति और प्रतिष्ठा, बहुआयामी विकास और सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें. आपके नेतृत्व में भय भूख और भ्रस्टाचार पूरी तरह खत्म हो और फिर से हम विश्वगुरु बनें. यही शुभकामनाएं हैं.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.'
UP के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!'विकसित भारत' के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है.'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि सम्पूर्ण विश्व में उसका मान बढ़ाया है.'