देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेस ओलंपियाड जीतने वाली टीम इंडिया से खास मुलाकात की है. दरअसल, उस मुलाकात का वीडियो सामने आया है. भारत की पुरुष और महिला शतरंज महिला टीम ने रविवार को चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीते. भारत की पुरुष और महिला टीमों ने पहली बार चेस ओलंपियाड में गोल्ड पर कब्जा किया. बता दें कि, इस ऐतिहासिक जीत के बाद चेस ओलंपियाड की पुरुष और महिला टीमें पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर आज सुबह मुलाकात की.
वहीं, उस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पीएम मोदी महिला और परुष टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात के वक्त बातचीत भी करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि, 45वें चेस ओलंपियाड के अंतिम दौर में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता. 45वां चेस ओलंपियाड हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेला गया, जिसमें 195 देशों की 197 पुरुष टीमों ने और 181 देशों की 183 महिला टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष टीम में गुकेश डी, प्रग्गनानंद आर, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती, पेंटाला हरिकृष्णा और कप्तान श्रीनाथ नारायणन शामिल रहे.
महिला टीम ने भी जलवा बिखेरते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. भारतीय महिला टीम ने 11वें राउंड में अजरबैजान को हराकर गोल्ड अपने नाम किया. महिला टीम में हरिका द्रोणावली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और कप्तान अभिजीत कुंटे शामिल रहीं. इधर, भारत की पुरुष टीम ने 11वें और आखिरी राउंड में कमाल किया. पुरुष टीम ने 22 में से 21 प्वाइंट्स अपने नाम किए. इन प्वाइंट्स में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 2-2 का ड्रॉ भी शामिल रहा. इसके अलावा टीम इंडिया ने बाकी सभी विरोधियों का हराया.