Delhi - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है. विपक्षी सांसद लगातार लोकसभा में नारेबाजी कर रहे हैं. मणिपुर को न्याय देने की मांग विपक्षी सदस्यों द्वारा की जा रही है.
विपक्षी सदस्यों द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामा प्रदर्शन को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के व्यवहार के प्रति भी नाराजगी जताई और कहा कि आप सदन की गरिमा को खत्म करना चाहते हैं.
वहीं हंगामा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में राष्ट्रपतिजी का धन्यवाद किया और उनके भाषण को देश को विकसित दिशा में ले जाने वाला कदम बताया.
पीएम मोदी ने विपक्षी सदस्यों पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पीड़ा को हम समझ सकते हैं क्योंकि काफी प्रयास के बावजूद भी उन्हें जनता ने नकार दिया है और लगातार तीसरी बार हमारी सरकार बनी है.
अपडेट जारी..