Daesh NewsDarshAd

पीएम मोदी ने बेतिया से किया 12800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, दो नई रेलगाड़ियों का किया उद्घाटन

News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया में 12800 करोड़ की लागत वालीं कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें बेतिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास, गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेलखंड का दोहरीकरण और विद्युतिकरण, नरकटियागंज-गोहना रेलखंड का लोकार्पण, बेतिया फ्लाईओवर के एक हिस्से का लोकार्पण समेत अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं. उन्होंने पेट्रोलियम सेक्टर की इंडियन ऑयल पाइपलाइन और एलपीजी प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर दो नई रेलगाड़ियों का उद्घाटन किया. इसमें नरकटियागंज-गोनाहा और रक्सौल-जोगबनी ट्रेन सेवा शामिल है.

वहीं, पीएम मोदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि, वह देरी से आए इसके लिए क्षमा मांग रहे हैं. वह इससे पहले पश्चिम बंगाल गए थे. वहां का माहौल अलग ही है. उन्होंने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया इसलिए देरी हो गई. आगे यह भी कहा कि, देश को विकसित बनाने के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है. आज 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी गई है. विकसित बिहार के लिए इसी तेजी को पकड़कर रखना होगा. डबल इंजन की सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

साथ ही साथ पीएम मोदी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि, आजादी के बाद से यहां युवाओं का पलायन बड़ी समस्या रही है. बिहार में जंगलराज आया तो यह पलायन और बढ़ गया. जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की और बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया. यहां के नौजवान दूसरे राज्यों और शहरों में रोजी-रोटी के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा. एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया. कोई व्यक्ति इस तरह से लूटने वालों को माफ नहीं कर सकता है. पीएम ने कहा कि यह परिवार बिहार के लोगों का सबसे बड़ा गुनहगार है. इन्होंने नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया. एनडीए की सरकार जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image