Daesh NewsDarshAd

अमेरिका में PM मोदी का गर्म जोशी से स्वागत, चीन की टेढ़ी नज़र..

News Image

Desk- भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय  अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. फिलडेल्फिया एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही प्रवासी भारतीयों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई है, जिसमें कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं.

अपने अमेरिकी दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके साथ ही वे QUAD ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे.यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने गृह नगर विलमिंगटन  के अपने आवास में रखी है.इसमें भारत और अमेरिका के साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के  नेता भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक पर चीन की नजर बनी हुई है क्योंकि इस बैठक में चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ निर्णय लिए जा सकते हैं.

 अपने अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे इसके लिए एक बहुत बड़ा आयोजन रखा गया है.



Darsh-ad

Scan and join

Description of image