Daesh NewsDarshAd

PM मोदी का 45 घंटे का ध्यान-साधना संपन्न..

News Image

DESK- कन्याकुमारी में पीएम मोदी का 45 घंटे का ध्यान साधना संपन्न हो गया. उन्होंने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में यह साधना पूरी की. साधना पूरी करने के बाद पीएम मोदी ने तिरुवल्लुवर को नमन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में उसी जगह पर ध्यान लगाया था, जहां स्वामी विवेकानंद ने साधना की थी. आज सुबह सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद पीएम मोदी ने तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की थी और दोपहर को समाप्त किया.

 प्रधानमंत्री ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी. मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. वह अपने हाथों में ‘जाप माला’ लेकर मंडपम के चारों ओर चक्कर लगाते दिखे.

 वही मोदी के इस ध्यान साधना को लेकर राजनीति भी खूब हुई. बीजेपी और उनके प्रशंसकों ने इसे पीएम मोदी की व्यक्तिगत आस्था बताया, तो विरोधी से चुनाव प्रचार का एक हाथ कांड बताया. ध्यान साधना पूरी करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए निकल रहे हैं. 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image