DESK- लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है, और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है, वहीं पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में बीजेपी पूरी तरह से साफ होती नजर आ रही है.
यहां के विधानसभा के चुनाव में एसकेएम को एक तरफा जीत मिलती हुई दिख रही है. आज सिक्किम में मतगणना का काम चल रहा है,कुल 32 सीटों के चुनाव में 29 सीटों के लिए रुझान आ गया है और उसमें 28 सीटों पर एसकेएम आगे दिख रही है, जबकि बीजेपी सभी सीटों पर पीछे चल रही है.
वही सिक्किम के साथ अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझान में बीजेपी को यहां काफी बढ़त दिख रही है. कल 36 सीटों के रुझान में बीजेपी 27 सीटों पर आगे दिख रही है, जबकि कांग्रेस को 01 दिखाई जा रही है, जबकि अन्य के खाते में पांच सीट पर बढ़त दिख रही है. अगर यही ट्रेडिंग आगे जारी रहा तो अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तय मानी जा रही है.
बताते चलें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. यहां 10 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध चुनी जा चुकी है. आज 50 सीटों के लिए मतगणना चल रही है.