Desk- लोकसभा चुनाव में 100 फीसदी स्ट्राइक रेट लाने के बाद लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. इस जीत से चिराग पासवान खासे उत्साहित है यही वजह है कि एक तरफ वे खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते हैं और दूसरी तरफ वे बीजेपी की कई नीतियों का खुलेआम विरोध कर रहे हैं, जिसकी वजह से बीजेपी असहज महसूस कर रही है.
चिराग पासवान और उनकी पार्टी के हालिया बयान को देखें तो कई बार हुए सरकार के खिलाफ और विपक्षी दलों की नीतियों का समर्थन करते नजर आए हैं. इसलिए राजनीतिक हलको में कहां जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान बीजेपी के लिए ‘सिरदर्द’ बनते जा रहे हैं.बताते चलें कि चिराग पासवान ने सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी के कोटे के अंदर कोटा के फैसले का विरोध किया, जबकि मोदी सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री जीतनराम मांझी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया हैं. इसके बाद चिराग पासवान ने UPSC के लेटरल एंट्री के विज्ञापन का विरोधी दलों के सुर में सुर मिलाते हुए विरोध किया, उसके बाद मोदी सरकार ने इस भर्ती पर रोक लगा दी . विपक्ष के भारत बंद का भी चिराग ने समर्थन कर दिया. अब रांची में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी यादव के मांग के समर्थन में खड़े हो गए. जबकि जाति गणना के मुद्दे पर भाजपा हमेशा असहज महसूस करती है और वह इसका विरोध करती है. चिराग पासवान की पार्टी ने झारखंड में भी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उसने 20 से 22 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसे भी बीजेपी पर प्रेशर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को दरकिनार करते हुए चिराग पासवान और उनकी पार्टी को तवज्जो दी थी और लोकसभा चुनाव में सभी पांचों सीटें पर जीत दर्ज की थी. सरकार बनने के बाद चिराग पासवान कई मुद्दों पर बीजेपी से अलग स्टैंड ले रहे हैं यही वजह है की चिराग पासवान की राजनीति को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. अब देखना है कि बीजेपी चिराग पासवान की स्पेशल पॉलिटिक्स का क्या रास्ता निकालती हैं.भाजपा के नेता ने अब चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस से मुलाक़ात की है,ताकि प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे चिराग पासवान पर प्रेशर बने.