DESK- राजनीतिक बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान साधना जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 'ध्यान साधना' कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार 30 मई शाम 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान शुरू किया था, जो 1 जून की शाम तक चलेगा. पीएम मोदी उसी शिला पर बैठकर ध्यान कर रहे हैं, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.
अपने 45 घंटे के ध्यान के दौरान पीएम मोदी कई तरह की सतर्कता बरत रहे हैं. वे ध्यान साधना के दौरान मौनव्रत पर है. वे ध्यान कक्ष में ही सारा समय बिता रहे हैं. भोजन के नाम पर सिर्फ नारियल पानी और अंगूर के जूस ले रहे हैं.
पीएम मोदी के इस ध्यान साधना को लेकर विवेकानंद रॉक मेमोरियल में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. यहां 2 हजार पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. तैनात रहेंगे और सुरक्षा एजेंसियां भी कड़ी निगरानी करेंगी. पर्यटकों के लिए एयरपोर्ट बंद रखा गया है.