Desk- तीसरी बार प्रधानमंत्री का शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं.उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम विशेष विमान से वाराणसी से गया पहुंचेंगे. उसके बाद सेना के हेलिकॉप्टर से राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. यहां से कार से नालंदा स्थित प्राचीन विश्वविद्यालय के खंडहर का भ्रमण करेंगे.पीएम के साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्य लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय के लिए नए परिसर का शुभारंभ करेंगे. वह यहां बोधि वृक्ष भी लगाएंगे और इसके साथ ही देश-विदेश के छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे.
इस कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत और अन्य गण मन लोग भी शामिल हो रहे हैं.