Daesh NewsDarshAd

श्रीराम के सूर्य तिलक को पीएम मोदी ने असम से देखा लाइव, कहा- 'हर किसी के लिए परमानंद का क्षण'

News Image

रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ देशभर में मनाया जा रहा है. ऐसे में श्रीराम की नगरी अयोध्या में गजब का उत्साह देखने के लिए मिला. राम मंदिर में भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक किया गया जो कि पूरे देशवासियों के बीच भावुक पल रहा और इसकी चर्चा बड़े ही जोर-शोर से पूरे देश में हो रही है. बता दें कि, रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में दर्पण और लेंस से मिलकर बनाए गए एक मैकेनिज्म के जरिए रामलला का सूर्य तिलक किया गया. जो कि, हर किसी के जहन में बस गया है. 

पीएम मोदी ने भी किया दर्शन

वहीं, इस अद्भुत पल के साक्षी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बने. पीएम मोदी ने असम के नलबाड़ी से रामलला के सूर्य तिलक को देखा. दरअसल, लोकसभा के चुनाव को लेकर पीएम मोदी एक के बाद एक जनसभाओं में पहुंचकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस वजह से वह काफी व्यस्त हैं और अयोध्या नहीं पहुंच सके. लेकिन, वे ऑनलाइन इस अद्भुत पल के साक्षी बने. इसके साथ ही कहा कि, ये हर किसी के लिए परमानंद का पल है. 

'हर किसी के लिए परमानंद का क्षण'

बता दें कि, सूर्य तिलक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये बड़ी बात कही. उन्होंने दर्शन की तस्वीरों को अपने अकाउंट के जरिये शेयर किया. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, पीएम मोदी हेलिकॉप्टर में बैठे हुए हैं और एक टैबलेट पर रामलला का दर्शन कर रहे हैं. साथ ही पीएण मोदी ने लिखा कि, "नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा." 

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी

बता दें कि, असम के नलबाड़ी की अयोध्या से दूरी 1100 किमी से ज्यादा है. यह भी जानकारी दे दें कि, अयोध्या में 22 जनवरी को उद्घाटन किए गए नए मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है. इस मौके पर दर्पण और लेंस के जरिए किए गए सूर्य तिलक के दौरान सूरज की किरणें भगवान राम की मूर्ति के माथे पर पहुंचीं. वहीं, इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रामलला के माथे पर रोशनी को चमकते हुए देखा जा सकता है. जिन दर्पण और लेंस के जरिए सूर्य तिलक किया गया है, उसकी टेस्टिंग 16 अप्रैल को ही की गई थी. तो वहीं, इस अद्भुत दृश्य को देख पीएम मोदी भावुक भी दिखें.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image