Join Us On WhatsApp

पहले चरण के मतदान के बीच आज PM आयेंगे बिहार, दो जिलों में जनसभा के बाद रात्रि विश्राम भी...

पहले चरण के मतदान के बीच आज PM आयेंगे बिहार, दो जिलों में जनसभा के बाद रात्रि विश्राम भी...

PM Modi will visit Bihar today amid the first phase of polli
पहले चरण के मतदान के बीच आज PM आयेंगे बिहार, दो जिलों में जनसभा के बाद रात्रि विश्राम भी...- फोटो : Darsh News

भागलपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण के मतदान में राज्य के करीब पौने चार करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर और अररिया में चुनावी हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री के इस चुनावी सभा में कई विधानसभा क्षेत्र को साधने की कोशिश होगी।

बता दें कि भागलपुर और अररिया में आगामी 11 नवंबर को वोटिंग होना है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गया जी के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां एक दिन रुकने के बाद वह 7 नवंबर को औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां भागलपुर में जनसभा से 10 विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे तो दूसरी तरफ अररिया से 9 विधानसभा क्षेत्रों को।

यह भी पढ़ें    - पहले चरण का मतदान शुरू, लालू परिवार संग नहीं दिखे तेज प्रताप, राबड़ी देवी ने...

पीएम मोदी के इस आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गई है। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी। इनमें कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक, मनाली चौक से तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक होते हुए कॉलेज गेट, बंसी टिकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार और चंपानगर मीट हाउस तक के रास्ते को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें    -  BJP और चुनाव आयोग को तेज प्रताप ने दिया क्लीन चिट, वोट चोरी के आरोप को बताया 'हवाबाजी'

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp