Ranchi - चुनावी घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को वंदे भारत ट्रेन के साथ ही कई योजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने झारखंड में 6 नई वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
यह शुभारंभ कार्यक्रम पहले जमशेदपुर में होना था लेकिन बारिश की वजह से इसे रद्द कर दिया गया और बाद में सड़क मार्ग से मोदी जमशेदपुर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने रांची एयरपोर्ट से ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. इसके अलावा PM ने 21,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है।
पीएम मोदी ने जिन वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, इनमें बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर है.