PATNA:-चुनावी इतिहास में पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना की सड़कों पर रोड शो कर रहें हैं.इस रोड शो को लेकर पटना के लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.उनकी आनें से पहले ही सड़कों पर लोगों का हुजुम जुट गया था.लोग अपने अपने तरीके से उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के कई नेता इस रोड शो में शमिल हो रहे हैं.पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच लगाए गए हैं। अलग-अलग झांकियां सजाई गई हैं। जगह-जगह फूल बरसाकर पीएम के स्वागत की तैयारी है. रोड शो के रूट पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है। बैरिकेड के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है, जिससे सुरक्षाकर्मियों को काबू में करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पीएम मोदी को देखने के लिए पटना के साथ-साथ बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे हैं।
पीएम मोदी का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर एसपी वर्मा, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मुहानी बुद्ध मूर्ति चौक, कदमकुआं, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक निर्धारित हैं.