Daesh NewsDarshAd

पटना का PMCH बना दुनियां का सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल !

News Image

पटना का PMCH अब दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने वाला है.खबरों की माने तो अब PMCH का पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है.इस योजना के तहत  कुल 903.50 करोड़ की लागत लगने वाली है.बता दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच परिसर में आयोजित हुई आज के कार्यक्रम में इसी परियोजन से जुड़े विभिन्न भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.आज के इस कार्यक्रम के बाद इस परियोजना में  विभिन्न भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास होने के साथ ही पटना का PMCH दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन चूका है. बता दे की अब आपको पटना के PMCH में कई नई सुविधायें  मिलने वाली है.वही अब इस नए और आधुनिक भवन में ब्लड बैंक की सुविधा भी शुरू हो चुकी है.इस ब्लड बैंक के खुल जाने मात्र से अब एक ही छत के नीचे एचआईवी ,थैलेसीमिया और कई गंभीर संक्रमि बिमारियों के लिए  नि:शुल्क ब्लड मिल जाएगा.वही  छात्राओं के लिए रहने के लिए भी नए छात्रावास का उद्घाटन किया गया है और इसी के साथ 750 गाड़ियों के पार्किंग के लिए सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image