Desk- सीवान और सारण में जहरीली शराब से मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अभी तक मौतों की संख्या 25 के पार हो गई है.मिली जानकारी के अनुसार सिवान जिले में 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सारण जिले में चार लोगों की मौत से हुई है. इसके साथ ही साथ लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है.भगवानपुर हाट बाजार हाट से शराब खरीद कर पीने वाले लोग इसकी चपेट में आए हैं.
मिली जानकारी क़े अनुसार 40 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.इसमें मौत का आंकड़ा आगे भी बढ़ सकता है. इस मामले में मसरक थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
बताते चलें कि दिसंबर 2022 में सारण जिले में जहरीली शराब की वजह से 71 लोगों की मौत हो गई थी इसमें मसरक थाना क्षेत्र में 44 लोगों की मौत हुई थी और फिर से इस मसरक इलाके में जहरीली शराब की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है.