Join Us On WhatsApp

साढ़े 5 लाख रूपये के साथ निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने पकड़ा, 5-5 लाख के 37...

साढ़े 5 लाख रूपये के साथ निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने पकड़ा, 5-5 लाख के 37...

Police arrested an independent candidate with Rs 5.5 lakh.
साढ़े 5 लाख रूपये के साथ निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने पकड़ा, 5-5 लाख के 37...- फोटो : Darsh News

नालंदा: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी काफी तेज है और इस कड़ी में प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहा है। प्रशासन की इसी दुरुस्ती की वजह से मंगलवार को नालंदा में जांच के दौरान एक प्रत्याशी को साढ़े पांच लाख रूपये नकद और 37 चेक के साथ सुरक्षाबलों ने पकड़ा है। पुलिस ने रकम और चेक की सही जानकारी मिलने की स्थिति में जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है। माला नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के पटना शेखपुरा मार्ग की है जहाँ सुरक्षाबलों ने एक कार से एक व्यक्ति को 5 लाख 5 हजार 5 सौ रूपये नकद और 5-5 लाख रूपये के 37 चेक के साथ पकड़ा है। पकडे गए व्यक्ति की पहचान शेखपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें    -     कहीं पति-पत्नी तो कहीं दो भाई हैं आमने सामने, काफी दिलचस्प होगा राजनीति में पारिवारिक मुकाबला...

मामले में हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि शेखपुरा के निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार के पास से करीब साढ़े पांच लाख रुपया नकद, और 5-5 लाख रूपये के 37 चेक बरामद किया गया है। कुल साढ़े पांच लाख रूपये नकद और एक करोड़ 85 लाख रूपये के चेक का मामला है जिसके बाद आयकर विभाग को भी जानकारी दी गई है। प्रत्याशी ने इस रकम की पूरी जानकारी नहीं दी है जबकि चेक पर भुगतान पाने वाले के नाम का जगह खाली है। रूपये और नकद संदिग्ध होने की वजह से जब्त कर ली गई है साथ ही पुरे मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए रूपये और अन्य मादक पदार्थों की कड़ी निगरानी की जा रही है जिसके बाद सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है।

यह भी पढ़ें    -     बिहार में शराबबंदी और नाम PK, प्रशांत किशोर के आरोपों पर BJP ने किया जबर्दस्त पलटवार कहा 'हर जगह से...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp