पटना: राजधानी पटना और मुंबई के कई थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने आरोपी को पटना पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से पटना लाई है। पुलिस अब चार दिनों तक उससे पूछताछ करेगी और धमकी के पीछे की जानकारी हासिल करेगी। पुलिस ने आरोपी अश्विनी कुमार को मुंबई के आर्थर रोड जेल से पटना लाया है जिससे अब पूछताछ शुरू की गई है। मामले को लेकर गांधी मैदान थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि 4 दिनों की रिमांड मिली है। चार दिनों तक पूछताछ के बाद उसे वापस कोर्ट में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी अश्विनी ने बीते 4 सितंबर को फिरोज बन कर थाना के सरकारी नंबर पर फोन कर उड़ाने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि अगले दो घंटे में थाना को बम से उड़ा दूंगा।
यह भी पढ़ें - हमारी सरकार बनने पर बिहार में हुआ विकास, पीएम ने इसे दी रफ़्तार, पूर्णिया में सीएम नीतीश ने...
उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध पहले से भी गांधी मैदान थाना में गबन का मामला दर्ज है। उसने मुंबई पुलिस को भी मानव बम होने की बात कह गणेश पूजा के दौरान पंडाल में ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। जिसे पटना और मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। हालाँकि अश्विनी कुमार ने पूछताछ में गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है और कहा कि वह पटना का रहने वाला था लेकिन अब वह अपना घर बेच कर अब दिल्ली शिफ्ट हो गया है। उसे पटना के रहने वाले एक पुराने दोस्त ने यह मोबाइल कूरियर से दिल्ली भेजा था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें - पीएम के मंच पर पप्पू: जिसके सिपाही उसने नहीं दी जगह, प्रधानमंत्री के मंच पर मिला सम्मान, क्या है मायने...