Join Us On WhatsApp
BISTRO57

KK पाठक के आवास का घेराव करने पहुंचे ABVP के छात्रों पर हो गई कार्रवाई,पुलिस ने प्रदर्शन करने से पहले ही पकड़ लिया

Police caught ABVP students who came to surround KK Pathak's

PATNA - शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक की कार्यशैली का विरोध करने पहुंचे एबीवीपी के छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिले के शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने 4 प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया है. पुलिस की मांने तो इस समय चुनाव आचार संहिता लगा हुआ है. इस दौरान किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगी हुई है. इन सभी प्रदर्शनकारी को  विरोध प्रदर्शन करने से मौखिक रूप से रोका गया. इसके बावजूद यह लोग विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू रहे. विधि व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान न हो. इसलिए इन सभी प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया गया है और कानून संवत कार्रवाई की जा रही है. दर्श न्यूज से बात करते हुए प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने बताया कि केके पाठक की वजह से विश्वविद्यालय की व्यवस्था ध्वस्त हो रही है इसलिए वे लोग विरोध करने पहुंचे हैं पर पुलिस विरोध करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर ली है. यह उनकी लोकतांत्रिक अधिकार का खुला उल्लंघन है.

गौरतलब है कि के के पाठक के प्रयास से पहली से बारहवीं तक की सरकारी स्कूल की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और बिहार के आमलोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.स्कूल  की तरह ही महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की व्यवस्था में केके पाठक सुधार करना चाहते हैं पर राजभवन केके पाठक के इस पहल को अपने अधिकार से बाहर जाकर काम करने का आरोप लगा रहा है.यही वजह है कि केके पाठक के बुलाये गये बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति समेत अन्य पदाधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं जिससे नाराज केके पाठक ने कई कुलपति समेत अन्य पदाधिकारियों का वेतन बंद कर दिया है और कई विवि के बैंक खाता के संचालन पर रोक लगा दी है.इसी की खिलाफत करने एबीवी के छात्र-छात्रा केके पाठक के पटना स्थित आवास पहुंचे थे,पर स्थानीय शास्त्रीनगर थानमा की  पुलिस ने एबीवीपी के चार नेताओं को हिरासत में ले लिया है जिसका विरोध उनके साथी कर रहे हैं.इस दौरान ये छात्र-छात्रा बिहार की जेडीयू-बीजेपी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं जो केके पाठक की मनमानी के खिलाफ कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp