Join Us On WhatsApp

बिहार में अब शराब तस्कर के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से गोलीबारी में...

बिहार में अब शराब तस्कर के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से गोलीबारी में...

Police encounter with liquor smuggler in Bihar
बिहार में अब शराब तस्कर के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से गोलीबारी में...- फोटो : Darsh News

गोपालगंज: बिहार में पुलिस शराब की तस्करी और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है लेकिन इन चीजों में कमी नहीं हो रही। एक बार फिर शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालाँकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक तस्कर को गोली मार दी। गोली लगने के बाद शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल तस्कर के पास से शराब के साथ ही हथियार भी जब्त किया है। घटना गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव के समीप की है। 

मामले में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अहले सुबह करीब 3 बजे कुचायकोट थानाध्यक्ष को शराब तस्करी की सूचना मिली जिसके बाद एक टीम गठित कर वाहन जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान पुलिस ने जब एक स्कार्पियो को रोकने की कोशिश की तो उसका चालक तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस के द्वारा उसका पीछा करने पर गाड़ी में सवार तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लगी है। 

यह भी पढ़ें   -    PM मोदी की मां को लेकर कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा हमलावर, रविशंकर प्रसाद ने कहा घटिया तो गिरिराज सिंह ने एक कदम आगे बढ़ कर कहा...

एसपी ने बताया कि गोली शराब तस्कर के पैर में लगी है। वहीं इस दौरान अन्य तस्कर गाड़ी उसे उतर कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और घायल हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सिवान के शिराजपुर निवासी सद्दाम हुसैन है जिसके पास से करीब 71 कार्टून शराब के साथ ही एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है। फ़िलहाल पुलिस जख्मी और गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर तस्करी गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य फरार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें   -    देश में विकास के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर, प्रति व्यक्ति आय...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp