दरभंगा जिले में सोमवार को एक अजीबो-गरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। लहेरियासराय थाना की पुलिस एक कैदी को मेडिकल जांच के लिए बहादुरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर पहुंची थी। इसी दौरान कैदी ने पुलिस को चकमा दिया और मौके से फरार हो गया।
वहां पर मौजूद लोगो के अनुसार, जैसे ही पुलिस कैदी को मेडिकल जांच के लिए अंदर ले जाने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक कैदी पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला और PHC परिसर के बगल में स्थित अंडरग्राउंड नाले में घुस गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत कैदी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नाले के अंदर गहराई में जाकर छिप गया।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया लव स्टोरी बन गया संकट, पति पर लगाया बहूविवाह, दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोप
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची। काफी देर तक पुलिस नाले के बाहर खड़ी होकर कैदी को बाहर निकलने के लिए समझाया और गुहार लगाती रही। पुलिस द्वारा उसे सुरक्षित बाहर आने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन कैदी बाहर निकलने को तैयार नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और पूरे घटनाक्रम को देखने लगे। पुलिस ने नाले के सभी संभावित रास्तों की घेराबंदी कर दी है, ताकि कैदी कहीं और से फरार न हो सके।
यह भी पढ़ें: नितिन नवीन बने भाजपा अध्यक्ष, पीएम मोदी ने कहा "अब आप मेरे बॉस हैं और मैं आपका एक कार्यकर्त्ता"
फिलहाल कैदी की पहचान और वह किस मामले में गिरफ्तार था, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कैदी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया गया और घंटों कोशिश के बाद उसे दोबारा हिरासत में ले लिया गया। इस घटना के बाद पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।