Ranchi- बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है जहां आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ है इन्हें दौरा दौरा कर खदेड़ा गया है.
दरअसल अपनी मांग को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी आज सीएम हाउस का घेराव करने पहुंच गए इन लोगों ने पुलिस के द्वारा लगाए गए बेरीकेटिंग को तोड़ दिया जिसक़े के बाद पुलिस ने इन सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठी चार्ज किया और दौरा दौरा कर खदेड़ दिया. मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
बताते चलें कि ये लोग कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले सहायक पुलिसकर्मी हैं.हर साल इनका कॉन्ट्रैक्ट रेन्यूअल होता है इस बार भी रेन्यूअल के लिए ये लोग कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे आज सरकार के प्रतिनिधि के साथ उनकी वार्ता हुई और सरकार ने 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने की सहमति दे दी थी पर कई अन्य मांगों को लेकर बाद में वार्ता करने की बात कही गई थी. इससे नाराज़ आंदोलनकारी सहायक पुलिसकर्मी अपने अन्य मांगों को लेकर सीएम हाउस तक घेराव करने पहुंच गए इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और इन पर लाठी चार्ज किया गया.