Join Us On WhatsApp

जमानत ले चुके अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कोर्ट ने पुलिस को...

Police pasted a notice at the house of the accused who had t

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह पूरा मामला पॉक्सो कोर्ट का है। जहां पर कांड के अभियुक्त चिंटू कुमार ऊर्फ झामू चौधरी नियमित रूप से कोर्ट में उपस्थित हो रहा है। इसी बीच अहियापुर थाना की पुलिस 5 जून को पुलिस फोर्स और बैंड बाजा के साथ पहुंची और अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपका दिया। अभियुक्त की मां ने जब जमानत का पेपर दिखाया तो पुलिस ने बताया कि, घर को कुर्की करना है। 

यहां तक कि पुलिस ने जमानत के कागजात को भी फर्जी करार कर दिया। इस पूरे मामले की जानकारी अभियुक्त के अधिवक्ता के द्वारा कोर्ट को दी गई, तब पॉक्सो की विशेष अदालत ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीधे अहियापुर थाना से रिपोर्ट की मांगा है।


 मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा ने बताया कि, जनवरी महीने में ही अभियुक्त के विरुद्ध इश्तीहार निकला था। लेकिन, अभियुक्त ने 25 फरवरी को ही जमानत करा लिया था, पुलिस ने जनवरी के आदेश का पालन उस वक्त किया जब अभियुक्त जमानत पर मुक्त हो चूका था। पुलिस के द्वारा किया गया कार्य मानवाधिकार का उल्लंघन है। पूरे मामलें में कोर्ट काफ़ी गंभीर हैं पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई होना लगभग तय है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp