Join Us On WhatsApp

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर खगड़िया में छापेमारी, कई हिरासत में..

Police raid in khagaria due to sipahi bharti exam

Desk- सिपाही बहाली की रेड परीक्षा आज से शुरू हो गई है. परीक्षा से पहले खगड़िया में पुलिस ने छापेमारी की जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया है. यहां से नकली प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट बरामद किया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा शुरू होने से पहले खगड़िया के परवत्ता में नकली प्रश्न पत्र की बरामदगी हुई है।पुलिस ने विवाह भवन में छापेमारी की है जहां 90 से अधिक सिपाही भर्ती के परीक्षार्थी एक साथ जमा थे। उनके पास से कुछ ओएमआर शीट और आंसर शीट भी मिले हैं। 

इस मामले में SP चंदन कुशवाहा ने बताया कि अलग अलग जिले के 90 छात्र एक जगह जमा थे, उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए जांच के बाद छोड़ दिया गया है। फिलहाल 9 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp