Join Us On WhatsApp

सोनपुर मेला में लगे थिएटर पर पुलिस ने की छापेमारी, 5 युवतियां...

सोनपुर मेला में लगे थिएटर पर पुलिस ने की छापेमारी, 5 युवतियां...

Police raided the theatre at the Sonepur fair.
सोनपुर मेला में लगे थिएटर पर पुलिस ने की छापेमारी, 5 युवतियां...- फोटो : Darsh News

सारण: सारण के सोनपुर में विश्वप्रसिद्ध पशु मेला में इन दिनों थिएटर सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र होता है। इस बार भी सोनपुर मेला में कई थिएटर लगाये गये हैं जहाँ पूरी रात डांस का प्रोग्राम चलता है। हालांकि प्रशासन इन थिएटर को काफी सख्त चेतावनी के बाद अनुमति देता है लेकिन बावजूद इसके थिएटर संचालक कानून की अवहलेना करने से बाज नहीं आते हैं। इसी के विरुद्ध सारण महिला थाना, सोनपुर के हरिहरनाथ ओपी और एक सामाजिक संगठन की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लड़कियों को मुक्त कराया है। मामले में पुलिस ने एक FIR भी दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें    -    नेशनल गेम्स की तरह बिहार में भी हर दो साल पर होंगे बिहार स्टेट गेम्स, खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने...

मामले में बताया जा रहा है कि सभी थिएटर में सैकड़ों की संख्या में युवतियां डांस करने के लिए पहुंची हैं लेकिन सूचना मिली थी कि कुक युवतियों से थिएटर संचालक जबरन यह काम करवा रहे हैं और उसे प्रताड़ित भी करते हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद थिएटर संचालकों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच युवतियों को मुक्त कराया है। मुक्त कराई गई युवतियों में से दो उत्तर प्रदेश, एक मध्य प्रदेश, एक छत्तीसगढ़ और एक नेपाल की रहने वाली हैं। सभी पांच युवतियों को मुक्त करवाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -    MLA के नाम पर फोन कर कारोबारी से मांगी रंगदारी, पुलिस ने पकड़ा तो निकला अपना पुराना...

अभिषेक कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp