पटना: बिहार विधानसभा के चुनावी रण के बीच दानापुर से राजद प्रत्याशी बाहुबली रीतलाल यादव के घर पुलिस पहुंची है। इस संबंध में रीतलाल यादव ने कहा कि अचानक मेरे गांव, और घर समेत मेरे रिश्तेदारों के घर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और हमें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कहा कि आपलोग धमकी देकर वोट मांग रहे हैं।
रीतलाल यादव की पत्नी ने कहा कि मेरे पति जेल में बंद हैं, उन्हें पार्टी ने टिकट दिया है तो हमलोग चुनाव में हैं और घूम घूम कर वोट मांग रहे हैं। अब पुलिस हमें तरह तरह से परेशान कर रही है। हमारे बच्चों से उसकी उम्र पूछ रही है और कह रही है कि बाप को जेल भेज दिया तुम लोगों को भी जेल में बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे मायके में भी पुलिस पहुंची है और तरह तरह से हमलोगों को परेशान कर रही है जबकि मेरा भाई भी जेल में बंद है। हमारा बच्चा डरा हुआ है।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह की आई प्रतिक्रिया, उन्होंने कहा 'यह सब तो...'
रीतलाल यादव की पत्नी ने कहा कि राजद को रीतलाल यादव अच्छे लगे तभी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है। भाजपा के उम्मीदवार भी अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं और हमारे पति को टिकट मिला है तो हमलोग भी वोट मांग रहे हैं। चुनाव लड़ना जुर्म है क्या कि इस तरह से पुलिस हमें परेशान कर रही है। पुलिस हमें मानसिक रूप से परेशान कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं को भी डराया जा रहा है कि जब रीतलाल यादव के घर पुलिस जा रही है तो कहीं हम लोगों के घर भी न आ जाये। अभी हमारे पास कुछ भी नहीं है।
यह भी पढ़ें - चुनावी शोर के बीच मोकामा में खूनी खेल, जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मार हत्या...