Join Us On WhatsApp

कस्बा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश राय हत्याकांड का खुलासा

Police revealed the murder case of former chairman of Kasba

Purnia - कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश राय की हत्या पड़ोसी राहुल यादव ने की थी. इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज में हुआ है जहां राहुल यादव अवधेश यादव को गोली मारते हुए दिख रहा है.

 इस संबंध में जिले के SP ने कहा की मृतक की पत्नी के आवेदन पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया वहीं अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान हुई है.

 मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल यादव जमीन का कारोबार करता था और उसी ने 31 जुलाई की रात में अवधेश राय को फोन करके बाहर मिलने के लिए बुलाया था. जब अवधेश राय घर से बाहर निकले तो राहुल ने पीछे से गोली मारी थी और उसके बाद फरार हो गया था. स्थानीय लोगों ने अवधेश राय को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही अवधेश राय की मौत हो गई थी. अवधेश पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के करीबी थे.

 पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp