Join Us On WhatsApp

नाव या पीपा पुल नहीं स्टीमर से भेजे गए पोलिंग पार्टी, निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर...

नाव या पीपा पुल नहीं स्टीमर से भेजे गए पोलिंग पार्टी, निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर...

Polling parties were sent by steamer
नाव या पीपा पुल नहीं स्टीमर से भेजे गए पोलिंग पार्टी, निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है और इसके लिए आज सभी बूथों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं। सबी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की गई थी जिससे पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र पर भेजा गया। इसके साथ ही राज्य के कई दियारा इलाकों में पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए नाव और स्टीमर का भी सहारा लिया गया। राजधानी पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाकों में बूथ पर जाने के लिए बी एस कॉलेज दानापुर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। 

यह भी पढ़ें    -   सुरक्षा नहीं भद्दी भद्दी गालियां देती है यहां की पुलिस, गया जी में महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल...

दानापुर के दियारा इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पोलिंग कर्मियों को स्टीमर से भेजा गया ताकि निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाया जा सके। इस संबंध में अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि दानापुर के दियारा क्षेत्रों में कुल 56 बूथ हैं जिसमें करीब 60 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाग करेंगे। सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। पहले पोलिंग पार्टियां पीपा पुल या नाव से जाते थे लेकिन इस बार स्टीमर से भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें    -   सारण में मतदान से एक दिन पहले 24 लाख कैश और हथियार के साथ एक गिरफ्तार, कहां से आये रूपये...

.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp