Daesh NewsDarshAd

खूंटी और लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए रविवार को रांची जिला अंतर्गत तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया...

News Image

  मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में स्थित डिस्पैच सेंटर से निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. इस दौरान कई मतदानकर्मी अनुपस्थित थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के 303 एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र के 430 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. इनमें 36 मतदानकर्मी अनुपस्थित थे. जिनके खिलाफ निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कार्रवाई के आदेश दिये हैं. अनुपस्थित रहनेवाले मतदानकर्मियों को कारण पृच्छा समर्पित करने का आदेश जारी किया गया है. स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी मतदानकर्मियों को ससमय डिस्पैच सेंटर पहुंचने का निर्देश दिया है, ताकि पोलिंग पार्टियां समय पर अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंच सकें.

कुल पोलिंग स्टेशन – 733

मांडर – 430

तमाड़ – 303

कुल मतदाता – 5,87,184

पुरुष मतदाता – 2,92,064

महिला मतदाता – 2,95,119

पीडब्ल्यूडी मतदाता – 8845

सीनियर सिटीजन मतदाता – 4343

फर्स्ट टाइम वोटर – 17637

क्रिटिकल बूथ – 205

मतदान कर्मी – 2932

सेक्टर मजिस्ट्रेट – 105

ऑब्जर्वर – 103

फोर्स – 3661

गाड़ी – 350

Darsh-ad

Scan and join

Description of image