Daesh NewsDarshAd

इंतजार करते रहे मतदानकर्मी,नहीं पहुंचे एक भी वोटर,जानें वजह...

News Image

ELECTION BREAKING:-बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है जहां अधिकांश बूथों पर वोटरों की लंबी कतारे दिख रही है वहीं कई ऐसे बूथ हैं जहां एक भी वोट नहीं पड़ा है.इसकी अलग अलग वजहें हैं,कहीं वोटर नाराज हैं तो कहीं बूथ दूर होने की वजह,सूचना के बाद जिला के आलिधाकारी इन वोटरों को समझाने भी पहुंचे हैं.

नवादा लोकसभा क्षेत्र के गोविंदपुर विधानसभा अंतर्गत कौआकोल प्रखण्ड के बूथ संख्या- 328 पर एक भी मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग नहीं किया.यहां के लोगों ने बताया कि यहां के मतदान केंद्र को उनके गांव से स्थानांतरित कर दूसरे गांव में कर  दिया गया है जिसससे नाराज वोटरों ने वोट नहीं देने का फैसला किया.पिछले चुनावों में भी इस बूथ पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया था ,पर अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया.इसलिए एक भी वोट यहां नहीं पड़ा है.यहां प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट भी नहीं पहुंचे.

वहीं जमुई लोकसभा क्षेत्र के मुंगेर जिला में पड़ने वाले तारापुर विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विधालय गाय घाट मतदान केंद्र संख्या 258 में अब तक एक भी मतदान नहीं हुआ। कोई भी मतदाता इस बूथ तक मतदान करने के लिए नहीं पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा 5 नक्सल बूथों को शिफ्ट कर नक्सली इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है।इसलिए विरोध में इनलोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. 

इसी कारण जो बूथ भीमबांध जंगल के अंदर बने वन विभाग के विश्रामस्थल में जो मतदान केंद्र था, वहां नक्सल इलाका होने के कारण उस बूथ को उठा करके 25 किलो मीटर दूर जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग के गाय घाट प्राथमिक विधालय में ले आया गया है । जिस कारण 25 किलोमीटर दूर होने के कारण मतदाता वहां तक नहीं पहुंच पा रहे है।वहीं औरंगाबाद में भा एक बूथ पर कोी मततादा नहीं पहुंचे जिसे समझाने के लिए जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image