Daesh NewsDarshAd

पुल गिरने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सरकार पर निशाना

News Image

 सुल्तानगंज में एक बार फिर पुल गिरने पर  पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है

 उन्होंने कहा कि जिस समय पुल गिरा था उसे समय में मंत्री था उसे समय कमेटी बनी थी और टेक्नीशियन की टीम आकर के जांच करके गई थी हमें पता नहीं कि उसकी रिपोर्ट आई या नहीं आई लेकिन मैं जहां तक समझता हूं अभी जो मंत्री बने हैं हमें नहीं लगता कि एक बार भी उन्होंने इस मामले में कुछ समीक्षा बैठक भी की है 

 उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए पूल पुलिया और मेगा पुल हो नीतीश कुमार के राज में सब गिर रहा है लेकिन मैं स्पष्ट करता हूं इस मामले में कठोर कार्रवाई हो चाहे जो भी दोषी हो लेकिन हमारे समय में निर्णय हुआ था इस पूल को तोड़कर फिर नया डिजाइन बनाकर बनाया जाएगा लेकिन अब क्या हुआ रिपोर्ट का हमें पता नहीं है लेकिन  महत्वपूर्ण यह है कि उस रिपोर्ट का क्या हुआ  

 नीतीश कुमार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन लालू परिवार पर हमले किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़िए उनके बारे में क्या कहना है हमारे गार्जियन है हमारे अभिभावक हैं और अगर हमारे और हमारे परिवार को गाली देने से उनको खुशी होती है तो यह खुशी आप लोग क्यों छीन रहे हैं लेकिन यह परंपरा नहीं है चाहे 15 अगस्त हो चाहे 26 जनवरी हो प्रधानमंत्री हो चाहे राष्ट्रपति हो चाहे मुख्यमंत्री हो उसे दिन किसी पर व्यक्तिगत कटाक्ष नहीं किया जाता है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image