Join Us On WhatsApp

CRIME ब्रांच का अधिकारी बन स्वर्ण व्यवसायी को लाखों का चूना लगा दिया..

Posing as a CRIME Branch officer, he defrauded a gold busine

MOTIHARI:-क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठगों ने स्वर्ण व्यवसाई से बड़ी ठगी कर ली है.ठगों ने करीब पाँच लाख के आभूषण की ठगी कर फरार हो गए। वहीं ठगी के वारदात के दौरान गिरोह के  एक बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है।

 घटना मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार मेन रोड की है जहाँ साई जवेलर्स के मालिक जब दुकान खोल रहे थे तभी एक व्यक्ति आया और खुद को  क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए व्यवसाई को अपने अधिकारी के पास बुलाकर लेते गया । क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी जो दुकान से कुछ ही दूरी पर खड़ा था उसने दुकानदार को डॉट लगाते हुए कहा कि अभी मीना बाजार में लूट हुई है और आप अपने  साथ  इतना  गहना  लेकर चल रहे है ? ठग ने यह कहते हुए स्वर्ण व्यवसाई ने जो पहन रखा था वो सभी  गहना को व्यवसाई के ही बैग में रख दिया और ठग चले गए ठग के जाने के बाद जब व्यवसाई अपने दुकानपर पहुँचकर अपना बैग खोला तो उसमें का सभी आभूषण गायब था।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp