बिहार की महागठबंधन सरकार के द्वारा आयोजित जन् विश्वास रैली को लेकर पटना की सड़के पोस्टर से पट चुकी है दरअसल केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ महा गठबंधन की ओर से एक बड़ी रैली का आयोजन 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित की गई है इस रैली को सफल बनाने के लिए महा गठबंधन के तमाम दलों के द्वारा लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया गया है जगह-जगह सभाएं कर लोगों को आने का निमंत्रण भी दिया गया है रैली को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं में उत्साह देखा जा रहा है इस उत्साह के तहत ही विभिन्न दलों के नेताओं के द्वारा सड़कों पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी सहित तमाम लोगों का पोस्टर लगाकर यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि यह रैली कितनी भव्य होगी