Patna- बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा की कुल 23 समितियों का फिर से पुनर्गठन किया गया है जिसमें राजद विधायक भाई वीरेंद्र को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद को भी अहम जिम्मेवारी मिली है. सभी समितियां के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव को नियम, विशेषाधिकार एवं सामान्य प्रयोजन समिति की जिम्मेदारी दी गई।वहीं आरजेडी के भाई वीरेंद्र को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद प्राक्कलन समिति के सभापति बने है. बीजेपी के रामनारायण मंडल आचार समिति के सभापति बने।
पूरी सूची इस प्रकार है -