Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ने न्यू बॉर्न बेबी संग शेयर की फोटो, फैंस हो गए पूरा एक्साइटेड

Power Star Pawan Singh's wife shared photo with new born bab

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों चर्चे में छाई हुई हैं. दरअसल, ज्योति सिंह ने न्यू बॉर्न बेबी के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ज्योति बच्चे के साथ बेड पर नजर आ रही हैं और उसे लगातार दुलारती और पुचकारती दिख रही हैं. ज्योति कभी उस बच्चे से अपना नाक सटा रहीं तो कभी उसके माथे को सहलाती दिख रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैन्स भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. इसके साथ ही वे भक-भरकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

वहीं, ज्योति ने बच्चे के साथ वीडियो शेयर कर लिखा कि, 'मासी बेटा' यानी बच्चा उनकी बहन का है जिसे अपने जिगर के टुकड़े की तरह ही लाड़ करती दिख रही हैं पवन सिंह की वाइफ. इस वीडियो को देखकर पवन सिंह के फैन्स लगातार ज्योति से सवाल करते दिख रहे हैं. एक ने कहा कि, भाभी हमलोग चाचा कब बनेंगे ? भतीजवा को थार देना है खिलौना वाला. वहीं एक अन्य फैन ने कहा कि, आप दीदी, दो-चार दिन में एक बार रील पोस्ट किया कीजिए. वहीं एक ने लिखा कि, भाभी आप ने भैया का गाना लगाया हमलोग को बहुत खुशी हुई. वहीं, कुछ लोगों ने उनकी अपनी संतान को लेकर भी कॉ़मेंट किया है। 

बता दें कि, पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी साल 2018 में हुई थी, लेकिन जल्द ही रिश्ते में आए खटास के बाद बात तलाक तक पहुंच गई थी. हालांकि, कोर्ट में चल रहे मामले के बीच इस साल दोनों में सुलह हो गई और काराकाट में ज्योति ने पवन सिंह के लिए खूब चुनाव प्रचार भी किया. पवन की पहली शादी 2014 में प्रिया कुमारी सिंह से हुई थी लेकिन शादी के एक साल के भीतर ही सुसाइड कर लिया. फिलहाल पवन सिंह और ज्योति को कोई संतान नहीं. हालांकि, ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई सारे अवसर पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp