Join Us On WhatsApp

प्रभारी मंत्रियों के बाद प्रभारी सचिव की सूची भी जारी, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन...

प्रभारी मंत्रियों के बाद प्रभारी सचिव की सूची भी जारी, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन...

prabhari sachiv ki suchi jari
प्रभारी मंत्रियों के बाद प्रभारी सचिव की सूची भी जारी, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन...- फोटो : Darsh News

नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार अपने चुनावी वादों को जमीन पर उतारने की कोशिश में जुटी हुई है। रविवार को बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंपा तो सरकार ने दूसरी तरफ अधिकारियों को भी जिले की कमान सौंप दी है। सरकार ने विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को अलग अलग जिलों के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी तय की है। अब इसकी सूची भी सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें     -        CM नीतीश ने बदल दिया जिलों के प्रभारी मंत्री, गृह मंत्री को पटना तो अशोक चौधरी को तीन जिलों की मिली कमान...

जिलावार प्रभारी सचिव

  • शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर बने पटना जिले के प्रभारी सचिव
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल को गयाजी
  • कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी को भोजपुर
  • योजना एवं विकास विभाग की विजयलक्ष्मी एन को समस्तीपुर
  • गन्ना उद्योग के के. सेंथिल कुमार बने नवादा के प्रभारी सचिव
  • पिछड़ा अतिपिछड़ा विभाग के एचआर श्रीनिवास को पश्चिम चंपारण
  • जल संसाधन विभाग के संतोष कुमार मल्ल को पूर्णिया
  • ग्रामीण विकास के पंकज कुमार को रोहतास
  • कृषि विभाग के नर्मदेश्वर लाल को सहरसा
  • नगर विकास एवं आवास विभाग के विनय कुमार को मुजफ्फरपुर
  • योजना एवं विकास विभाग के मयंक वरवड़े को बक्सर
  • विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रतिमा कुमार को सारण
  • पीएचईडी के पंकज पाल को बेगूसराय
  • समाज कल्याण की वंदना प्रेयसी को वैशाली
  • स्वास्थ्य विभाग के लोकेश कुमार सिंह को मधुबनी
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुपम कुमार को नालंदा
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अभय कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण
  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अजय यादव को कटिहार
  • ग्रामीण कार्य विभाग के दिवेश सेहरा को किशनगंज
  • नगर विकास एवं आवास विभाग के संदीप आर पुडकलकट्टी को बांका
  • सहकारिता विभाग के धर्मेंद्र सिंह को अररिया
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के गोपाल मीणा को मधेपुरा
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के जय सिंह को गोपालगंज
  • श्रम संसाधन विभाग के दीपक आनंद को भागलपुर
  • वाणिज्य कर विभाग के संजय कुमार सिंह को दरभंगा
  • शिक्षा विभाग के दिनेश कुमार को जमुई का जिम्मा
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मो. सोहैल को शिवहर
  • राजस्व पर्षद की डॉ. आशिमा जैन को सुपौल
  • लघु जल संसाधन विभाग के बी कार्तिकेय धनजी को कैमूर
  • कला संस्कृति विभाग के प्रणव कुमार को खगड़िया
  • ऊर्जा विभाग के मनोज कुमार सिंह को सीवान
  • बिहार मानवाधिकार आयोग की सीमा त्रिपाठी को सीतामढ़ी
  • उच्च शिक्षा विभाग के राजीव रौशन को शेखपुरा
  • युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग के डॉ. कौशल किशोर को अरवल
  • योजना एवं विकास विभाग के कंवल तनुज को लखीसराय
  • वित्त विभाग की रचना पाटिल को जहानाबाद
  • परिवहन विभाग के राज कुमार को मुंगेर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया


यह भी पढ़ें     -        NEET छात्रा संदिग्ध मौत में SIT जांच में बड़ा खुलासा, मनीष रंजन का मोबाइल लोकेशन....


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp