बिहार राज्य गृह रक्षा वाहिनी के सफल अभ्यर्थियों के द्वारा पटना में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में राज्य के सभी जिलों से आए अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों ने कहा,कि सरकार लगातार नौकरी व रोजगार देने का दावा कर रही है जो की पूरी तरह से खोखली साबित हो रही है क्योंकि 2011 में हम लोगों ने विज्ञापन के माध्यम से परीक्षा दी थी लेकिन, सरकार की लापरवाही के कारण शारीरिक परीक्षा 2022 में लिया गया। जिसमें लगभग 15000 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए। लेकिन परीक्षा फल घोषित के लगभग 2 वर्षों से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अब तक सरकार के द्वारा होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। जिसके कारण आज कई लोग उम्र सीमा को भी पार करते जा रहे हैं साथ ही लोगों के परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। पिछले दो वर्षों से लगातार सरकार से अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अब तक सरकार के द्वारा इन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है ।जिससे नाराज होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों ने शनिवार को पटना में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से अभिलंब सभी होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का मांग किया है।इसके साथ ही संघ ने सरकार को मांगे पूरा नहीं किए जाने पर विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान पहुंचाने की चेतावनी भी दी है।