Gaya Ji : बिहार के गया जी में फल्गु नदी से स्नान कर एकादशी व्रत का पारण कर लौट रहे व्रतियों को रास्ते में शरबत पिलाया गया। व्रतियों के बीच शरबत प्रमोद जन आहार सेवा कुटीर के द्वारा प्रसाद स्वरूप शरबत पिलाया गया। इसकी जानकारी प्रमोद मल्टी फूड प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर प्रमोद भदानी ने दिया है। उन्होंने बताया कि, बंगाली आश्रम के पास प्रत्येक दिन तीर्थ यात्री, रिक्शा चालक और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन तो कराया ही जा रहा है और निर्जला व्रत करने वाले व्रतियों को एकादशी व्रत का पारण कर लौटने वाले को प्रसाद स्वरूप शरबत का प्रसाद पिलाया गया। गर्मी के मौसम में प्यासे लोगों को शरबत का पानी और शरबत पिलाना पुण्य का कार्य माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन जल या शरबत वितरण करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और संतुलन आता है।
गया से मनीष कुमार की रिपोर्ट