Saran : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में सारण में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। दरियापुर में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर फिर हमला बोला। साथ ही जन सुराज पार्टी के प्रस्तावित विधानसभा घेराव पर भी जानकारी दी।
बिहार में अपराध की घटनाओं को दिलीप जायसवाल द्वारा छिटपुट मामला बताने पर प्रशांत किशोर भड़के। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि, दिलीप जायसवाल खुद एक कॉलेज पर कब्जा किए हुए हैं, उनपर हत्या का आरोप है। साथ ही बिहार के 50 से ज्यादा राजनीतिक परिवारों के बच्चों को बिना किसी एडमिशन टेस्ट के अपने मेडिकल कॉलेज से डिग्री दिलवा दी है, यह सब भी छिटपुट घटना है क्या? अगर दिलीप जायसवाल में दम है तो क्यों नहीं प्रेस कांफ्रेंस करते हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि दिलीप जायसवाल अभी छिपे हुए हैं। सोच रहे हैं कि यह आंधी है, निकल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा। उनपर आरोपों की तीसरी किश्त भी जल्द ही जारी करेंगे। जब तक ये पद छोड़कर वापस किशनगंज नहीं भागेंगे, तब तक इनको छोड़ने वाले नहीं हैं।
प्रशांत किशोर द्वारा विधानसभा घेराव किए जाने के संबंध में पत्रकारों के द्वारा किये गए एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के प्रत्येक गरीब परिवार को दो लाख रुपये देने का झांसा दिया था। वो आज तक नहीं मिला। इसके बाद 20 साल से कह रहे हैं कि अति पिछड़े-दलितों को घर बनाने के लिए तीन डिसमिल जमीन देंगे, वो भी नहीं मिला। अब जमीन सर्वे पर जो लूट मची है, इन तीनों मुद्दों पर जन सुराज ने एक करोड़ लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया था। तभी हमने निर्णय लिया था कि अगर मुख्यमंत्री हमसे नहीं मिलते हैं तो फिर विधानसभा घेराव करेंगे।