Vidhansabha Byelection- बिहार विधानसभा के उप चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और नामांकन की प्रक्रिया चल रही है इस बीच बिहार की सबसे नई पार्टी जनसुराज भी इस विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. कुल 4 सीटों में से 3 सीट के लिए प्रशांत किशोर ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है हालांकि प्रत्याशी की घोषणा से पहले गया के बेलागंज में काफी बवाल भी हुआ.
प्रशांत किशोर ने गया जिले के इमामगंज और बेलागंज के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान जैन स्वराज पार्टी की तरफ से प्रत्याशी होंगे. बेलागंज के प्रत्याशी प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्जा गालिब कॉलेज में 2002-2017 तक गणित के विभागाध्यक्ष रहे हैं. वहीं इमामगंज के प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र पासवान एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.
प्रशांत किशोर ने इससे पहले तरारी विधानसभा सीट से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह के नाम की घोषणा की थी. अब एक रामगढ़ सीट बची है जिस पर प्रशांत किशोर की पार्टी की तरफ से प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है.