बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में जन सुराज के प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल में फ्री हो जाएगी. इतना ही नहीं बल्कि किताब और कपड़ों के साथ पढ़ाई का पूरा खर्च सब मुफ्त में होगा. जन सुराज के प्रशांत किशोर ने ये बड़ा ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने कहा, 'जन सुराज अगले वर्ष के अंत से यह सुनिश्चित करेगा कि हर महिला-पुरुष जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें कम से कम हर महीने 2000 रुपये की पेंशन मिले.' प्रशांत ने पेंशन को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया. कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रुपये देकर क्या वह आप पर कोई एहसान कर रहे हैं?