Daesh NewsDarshAd

प्रशांत किशोर का एनडीए व महागठबंधन पर हमला

News Image

जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने दो अचतुबर को अपनी पार्टी के नाम की घोषणा सहित पार्टी के अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा करने की जानकारी दी। प्रशांत किशोर ने कहा की 2 अक्टूबर को पटना में अपनी नई पार्टी के नाम के साथ ही पार्टी के अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा करेंगे। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने एनडीए एवं महागठबंधन पर जमकर हमला बोला ।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर अपनी उम्मीदवार को उतारेगी। प्रशांत किशोर ने चुनाव में 130 सीट जीतने का दावा किया है। प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शाहित भाजपा एवं कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा की मैं 2014 में नीतीश कुमार के विचारों के साथ उनके साथ था, लेकिन समय के अनुसार नीतीश कुमार में काफी बदलाव देखा गया 2014 में नीतीश कुमार बिहार की विकास को अपना मुद्दा बनाया था। जिसके कारण मैंने उनका साथ दिया। लेकिन समय बदलते ही नीतीश कुमार भी बदलने लगे जिसके कारण मैंने उनके साथ छोड़ा। उन्होंने कहा है की बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी सीधी लड़ाई एनडीए से है। उनका कहना है की बिहार में अब ना तो लालू का राज है और ना ही कांग्रेस को चाहने वाले लोग। एनडीए के सिवाय आम जनता के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है मैंने दो वर्षों तक बिहार के सभी जिलों का भ्रमण किया और जनता से उनकी राय जानने के बाद ही अपनी पार्टी बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा है की जनता का पूर्ण समर्थन उनके साथ है और जनता के समर्थन से ही हमें चुनाव में बड़ी जीत मिलने वाली है तब देखना यह होगा की प्रशांत किशोर के इस दावे में कितनी सच्चाई है क्या वह 130 सीट लाने में सफल होते हैं या फिर जनता उनके विचारों को खारिज करती है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image