लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चूका है.इस बीच चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने कई प्रसाशनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है.बता दे की निर्वाचन आयोग की तरफ से तारीखों के एलान के बाद बिहार सहित छह राज्यों में नये गृह सचिव तैनात कर दिए गए हैं. ख़बरों की माने तो बिहार में 1991 बैच के IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत अब बिहार में नये गृह सचिव बनाये गए हैं.
इस मामले पर अधिसूचना जारी हो चुकी है . .प्रत्यय अमृत बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के बहुत करीब हैं.बता दे की प्रत्यय अमृत से पहले IAS डॉ एस सिद्धार्थ बिहार के गृह सचिव थे,लेकिन चुनाव आयोग के आदेश पर उनको हटाया गया था.वही झारखंड में भी नई गृह सचिव बनाई गयी है.सूत्रों की माने तो झारखंड में वंदना डाडेल नई सचिव बनी हैं.बताते चले की बीते सोमवार को चुनाव आयोग की तरफ से बिहार,झारखंड ,उत्तरप्रदेश ,उत्तराखंड ,गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नए गृह सचिव बनाये गए हैं.