Daesh NewsDarshAd

पेरिस पैरालंपिक 2024 में प्रवीण कुमार का जलवा, रच दिया है नया इतिहास

News Image

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है. खेलों के 9वें दिन भारत की झोली में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज समेत दो मेडल आए. इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 27 हो गई है. प्रवीण कुमार ने हाई जंप में गोल्ड जीता, तो वहीं होकाटो होतोझे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. प्रवीण के गोल्ड के साथ भारत पैरालंपिक में इतिहास भी रचने में कामयाब रहा. पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह कुल 6ठा गोल्ड है, इन खेलों में भारत द्वारा जीते गए अब तक के सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल है.

इससे पहले भारत 2020 टोक्टो पैरालंपिक में 5 गोल्ड जीता था. भारत पेरिस पैरालंपिक में अभी तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली में 17वें पायदान पर है. वहीं चीन 83 गोल्ड, 64 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल के साथ लिस्ट के टॉप पर बना हुआ है. चीन के अलावा ग्रेट ब्रिटेन 100 मेडल का आंकड़ा छूने में कामयाब हुआ है. बता दें कि, शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने हाई जंप के टी64 इवेंट में नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्णपदक जीता. 

उन्होंने 2.08 मीटर की ऊंचाई पार करके लगातार दूसरा पैरालंपिक पदक जीता. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 2.07 मीटर की ऊंचाई पार करके रजत पदक जीता था. वहीं, होकाटो होटोझे सेमा ने शॉट पुट F57 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. 40 साल के इस एथलीट ने अपने चौथे प्रयास में 14.65 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मौजूदा पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए 27वां पदक पक्का किया. वहीं, अब पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन भी हो रहा है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image