Vip प्रमुख मुकेश सहनी का बयान
देश के प्रधानमंत्री हैं किसी को खत्म करना चाहते हैं किसी को मरवाना चाहते हैं लोकतंत्र में विपक्ष होता है वह सरकार का आईना होता है आंख होता है उनको दिखाया जाता है लोकतंत्र में जब तक विपक्ष करेगा तभी हमारा देश रहेगा जब विपक्षी नहीं रहेगा तो देश कहां रहेगा और यही नहीं चाहते हैं कि देश में विपक्ष रहे विपक्ष को हर तरह से खत्म करना चाहते हैं यह प्रधानमंत्री की सोच है देश में विपक्ष को खत्म कर देना अगर देश के प्रधानमंत्री को अच्छे नेता बनना है तो सबसे पहले जरूरी है तो विपक्ष को उनको जिंदा रखना चाहिए आज उनका कर्तव्य है कि हमारे संविधान को जिंदा रखना चाहते हैं लोकतंत्र को बहाल करना चाहते हैं तो विपक्ष को जिंदा रहना चाहिए लेकिन वह नहीं चाहते हैं कि विपक्ष जिंदा रहे खत्म करना चाहते हैं हमने जो बयान दिया उस बयान से उनको तकलीफ हो गया और हमारी सुरक्षा को हटा लिया गया यह सही नहीं है आरक्षण को लेकर चल रहे सियासत पर मुकेश सहनी ने कहा लालू के द्वारा यह बयान देने की मुसलमान को आरक्षण देना चाहिए मुकेश सहनी ने कहा कि मोदी जी ने भी तो मुसलमान को आरक्षण दिया समान वर्ग को जो आरक्षण मिला है उसमें भी तो मुसलमान को आरक्षण है यह फालतू की बात है देश के संविधान में सीधा लिखा हुआ है कि हर जाति धर्म और नागरिक को साथ लेकर चलना है इसमें दिक्कत कुछ नहीं है इन्होंने भी आरक्षण दिया है सामान्य वर्ग का जो आरक्षण दिया है 10% दिया है उसमें मुसलमानों को भी आरक्षण मिला है धर्म के नाम पर कभी संविधान में आरक्षण नहीं दिया जा सकता है