Join Us On WhatsApp

प्रेम संबंध : आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला-पुरुष को ग्रामीणों ने पकड़ा, दोनों को दी तालिबानी सजा...

तालिबानी फरमान: सुनीता और सकील को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद गांव वालों ने दी शर्मनाक सजा...

Prem sambandh: Aapattijanak sthiti mein ek mahila-purush ko
प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा- फोटो : Google Image

Katihar : कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा पंचायत के छपन्ना भुक्कू टोला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में एक पुरुष और एक विवाहित महिला को पकड़कर तालिबानी तरीके से सजा दी। दोनों को खूटे से बांधकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद पंचायत के फरमान पर बाल मुंडवाकर, मुंह पर कालिख पोतकर और गले में जूते की माला एवं ढोल डालकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया।


महिला की पहचान सुनीता देवी (32 वर्ष), पति तालेश्वर मुर्मू के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां है और आदिवासी टोला की निवासी है। पुरुष मोहम्मद सकील (40 वर्ष), पिता मोहम्मद रज्जाक, शालेपुर पंचायत के महेशपुर गांव वार्ड संख्या 11 का निवासी बताया गया है, जो स्वयं भी विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। सकील की पत्नी सितारा खातून (25 वर्ष) ने फलका थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, सुनीता देवी और मोहम्मद सकील के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस तत्काल हरकत में आई और दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर सुरक्षित थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-ke-is-jile-mein-do-bachchon-ki-maa-ne-bhanje-se-rachai-shaadi-pati-ko-chhodkar-hui-farar-186118

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp